हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | सांसद प्रतिभा सिंह ने आज बल्ह विधान सभा क्षेत्र की ग्रांम पंचायत सरकीधार के गांव गदवाहन में माता हडिम्बा व देव घटोतकच्छ के देव मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने माता उग्रतारा देवी व स्थानीय देव मांहुनाग से आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि देवी-देवताओं के प्रति हमारी पौराणिक आस्था है तथा आज की युवा पीढ़ी को भी इस बनाए रखना चाहिए। देवी-देवताओं की अराधना के साथ साथ हमें प्रकृति की भी अराधना करनी चाहिए।
उन्होंने पर्यावरण की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि हमें सृष्टि से अत्याधिक छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से रिवालसर की प्राकृतिक सुन्दरता को बरकरार रखने का आग्रह किया और कहा कि रिवालसर त्रिवेणी स्थल है और बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जहां देश विदेश से पर्यटक आते हैं। इसकी सुन्दरता बनाए रखने के लिए स्थानीय लोग भी अधिकारियों व विभाग का सहयोग करें और पर्यटकों को भी झील को साफ रखने के लिए जागरूक करें।
सांसद प्रतिभा सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि बरसात आने से पहले पौधरोपण के लिए स्थान चिन्हित कर गड्ढे तैयार करें ताकि बरसात में अविलम्भ पौधरोपण किया जा सके।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS