हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | बददी शहर से राष्ट्रीय मुकाम पर पहुंचे मीडीया जगत के युवा चेहरे रणेश राणा को उनकी उपलब्धि के लिए बददी शहर की 31 संस्थाओं ने एक समारोह में सम्मानित किया। हिमुडा कांपलेक्स साई रोड बददी में किशोर योगा एकेडमी परिसर में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के नवनिर्वाचित नेशनल वाईस प्रेजीडेंट रणेश राणा का जहां स्वागत किया गया वहीं उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आर्य समाज बददी के अध्यक्ष कुलवीर आर्य ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि एक छोटे से स्थान से कोई युवा अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचा है। उन्होने कहा कि राणा ने अपने 28 साल के जीवन में ईमानदारी व निष्ठा से पत्रकारिता में काम किया और तब जाकर यह मुकाम छुआ है जो कि अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।
लघु उद्योग भारती के महामंत्री वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता के साथ साथ उनका प्रदेश के औद्योगिक विकास में अहम योगदान रहा है और उन्होने सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र पेशा है और उसकी गरिमा बनाए रखना एक बडा काम होता है। उन्होने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया रणेश राणा उच्च मानदंडो व उच्च नैतिक मूल्यों की पालना करते हुए प्रदेश में एक अलग छवि बनाई और वह इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी पहुंचे थे।
इसके अलावा तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रणेश राणा को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुछ माह बाद प्रदेश की राजधानी शिमला अब रणेश राणा पत्रकारिता के क्षेत्र में नया कार्यक्षेत्र होगा जिसके लिए भी सभी ने उनको बधाई।
समारोह में योग भारती, श्री हरिओम योगा सोसायटी, सेवा भारती, रैजिडैन्टस वैलफेयर एसोसिएशन फेस 3, रैजिडैन्टस वैलफेयर एसोसिएशन फेस 1-2 , गुज्जर समाज कल्याण परिषद , ओमेक्स रैजिडैन्टस वैलफेयर सोसाइटी, अमरावती रैजिडैन्टस वैलफेयर सोसाइटी, बसन्ती बाग वैलफेयर एसोसिएशन,जैन युवा मंडल, रोटरी क्लब बददी, आर्य समाज, लघु उद्योग भारती, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, राष्ट्रीय मजदूर संघ, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, ऋषि अपार्टमेंट वैलफेयर एसोसिएशन, श्री श्याम गौशाला, पूर्वांचल सेवा समिति, पतंजलि परिवार, प्रेस क्लब बददी, हिमसिखा वैलफेयर सोसाइटी, रोड़ सेफ्टी क्लब बददी , गद्दी समुदाय, कृष्णा वैलफेयर सोसाइटी, हिम जन कल्याण समिति, भाजपा, कांग्रेस पार्टी, अग्रवाल सभा, कर्मचारी संगठन, भारत विकास परिषद, भारतीय मजदूर संघ, पार्षद नगर परिषद, कैलास बिहार सोसायटी,एन.आर.आई फ्लैट्स सोसायटी, संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शिरकत की और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS