हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | लगातार पांच दिन से बद्दी के माईक्रोटेक उद्योग में मजदूरों व प्रबंधकों में चला आ रहा गतिरोध समाप्त करवाने में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई। विशेष तौर पर यहां पहुंचे असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने प्रबंधकों से बात कर प्रशासन के माध्यम से इसका हल निकलवाया और मामला शांत किया।
बददी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजीव राणा ने कहा कि हमने प्रबंधक वर्ग से बात की जहां पहले से प्रशासन से मौजूद था। राजीव राणा ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने नियोक्ता (ठेकेदार) जिनके अधीन ये बर्कर्स काम कर रहे थे, और मजदूरों के प्रतिनिधियों से बात करके 400 कामगारों के हित में फैसला करवाया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की ओर से मुख्यत: तीन मांगो को रखा जिसमें सभी कामगारों को मई माह का बकाया वेतन दिनांक 7 जून मध्य रात्रि तक कामगारों के बैंक खातों के माध्यम से भुकतान कर दिया जायेगा।
सभी कामगारों को कुल चुकता भुगतान एक महीने का वेतन लॉइलटी बोनस के तौर पर सभी कामगारों के खातों में 15 जून मध्य रात्रि तक अदा कर दिया जायेगा।
राणा ने बताया कि इसके अलावा सभी नियोक्ता (ठेकेदार) अपने अधीन कामगारों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे और इच्छुक कामगार 16 जून तक अपने अपने दस्तावेज जमा करवाएंगे।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS