हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | राज्य कर एवं आबकारी विभाग बददी ने शराब माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है और हिमाचल से बाहर की शराब पकडने के लिए पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कडी में विभाग ने बद्दी के निकट हरिपुर संडोली खाबडियां में नई सब्जी मंडी बददी के निकट बाहरी राज्यों से लाकर बेची जा रही शराब पकडी है। विभाग ने दो दुकानों पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। आबकारी अधिनियम 2011 के अंर्तगत केस दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि देर शाम हुई कार्यवाही में चार पेटी शराब, बीयर पकडी गई। राज्य कर उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि कार्यवाही में बीयर 15 बोतल, अंग्रेजी शराब इंपीरियल, अधे 9, पाईया 22, देसी शराब संतरा बोतल 8, अधे 29, पाईया 53 बरामद हुए है और दोनो करियाणा दुकानदारों के प्रति कार्यवाही की जा रही है।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS