हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे। किसानों और बागवानों से बातचीत में जगत सिंह नेगी ने कहा कि पालमपुर, चायल व सिद्धपुर में टिशू कल्चर से सेब के पौधे तैयार किए जाएंगे ताकि जल्द से जल्द बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे दिए जा सके।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऊंचाई के हिसाब से सेब की विभिन्न किस्मों को लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वह निर्धारित मापदंडों के तहत सेब के बगीचे लगाकर अच्छा लाभ कमा सकें।
इससे पहले राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री ने मंडी जिले के जडोल में एचपीएमसी के जूस सयंत्र, टकोली व बंदरोल में मार्केट यार्ड का निरीक्षण किया।
उनके साथ आए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कीटनाशकों व अन्य दवाइयों की दुकाने जो पूर्व सरकार ने बन्द कर दी थी, उन्हें पुनः आरम्भ किया गया है। जिससे बागवान व किसान लाभान्वित हो रहे है।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS