हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | सांसद प्रतिभा सिंह ने कुल्लू के अधिकारियों से विकास के लक्ष्यों को समयावधि के भीतर पूरा करने निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्र सरकार प्रयोजीत योजनाओं की समीक्षा करते कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गये मामलों को गम्भीरता से तथा इनका शीघ्र निपटान सुनिश्चित बनाये ताकि पात्र लाभार्थी व आम जनता इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
कुल्लू जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को समय पर पूरा न करने के कारण योजनाओं और विकास का लाभ समय पर पात्र लोगों को नहीं मिल पाता, इसलिये हमेशा यह प्रयत्न किया जाना चाहिए कि विकास योजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध व सही ढंग से हो।
उन्होंने उन्होंने बिजली, पानी व सड़कों से सम्बंधित सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं को गंभीरता से विचार कर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग के के अधिकारियों को गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए मामलों पर संयुक्त रूप से मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की समस्याओं का शीघ्र हल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट कम करने के तथा बॉयोमेट्रिक हाज़री लगाने से लोगों के लिए कार्य करना जटिल हो गया है, जिसके लिए प्रशासन तथा संबंधित विभाग द्वारा एक विस्तृत टिप्पणी बनाकर भेजी जाए ताकि इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उचित प्रकार से रखा जा सके।
बैठक मे बताया कि जिला में 170 पंचायतों में से 162 को सड़कों से जोड़ा गया है। 469 बस्तियों में से 446 को सड़कों से जोड़ा गया है।
जल जीवन मिशन के तहत जिला में 258.81 करोड़ रुपये की 147 पेयजल योजनाएं बनाई गई हैं। जिनमें से 81 के कार्य पूर्ण हो गया है 66 का कार्य प्रगति पर है।
अमृत एक योजना में 14 कार्य में से 10 पूर्ण हो चुके हैं। अमृत-2 में 11 करोड़ 60 लाख से दो कार्य पूर्ण किए गए हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 48.75 करोड़ व्यय कर 13 सिंचाई योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। जिसपर अभी तक 42.68 करोड़ रुपये ख़र्च किये गए हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। दिव्यांगजनों को पेंशन सहित अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में कौशल विकास पर भी चर्चा की गई।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS