हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | आनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लढागी में शिक्षकों की कमी को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों व एसएमसी के पदाधिकारियों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी। सोमवार को धरने में ग्राम सुधार मंच के अध्यक्ष पदम प्रभाकर व एसएमसी प्रधान देश राज के साथ निशा शर्मा, मीना देवी, आशा देवी, दिव्य देवी, टीकमा देवी, अनीशा, महेश्वर सिंह, लता देवी, वुधा देवी तथा लीला देवी सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।
अनशन में बैठे लोगों का कहना है कि लढागी जमा दो स्कूल में शिक्षकों की तैनाती को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग पूरी तरह से नाकाम हो चुके हैं। जिससे यह साफ झलक रहा है कि दुर्गम क्षेत्र में स्थित स्कूलोँ की सुविधाओं के प्रति सरकार जरा भी गंभीर नहीं। यह सरासर शिक्षा सुविधा से खिलवाड़ है।
पदम प्रभाकर ने कहा कि लढागी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर आनी के कांग्रेस नेता अभी तक मूक दर्शक बने हुए हैं। जबकि क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए घरेलू कामकाज छोड़कर धरने पर बैठी हैं।
एसएमसी अध्यक्ष देश राज का कहना है कि सरकार व शिक्षा विभाग ने यदि जमा दो विद्यालय लढागी में रिक्त शिक्षकों व अन्य पदों को जल्द न भरा तो ग्रामीणों को मजबूरन आनी में चक्का जाम के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसके लिए सरकार व प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होंगे।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS