हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | सांसद प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों से सभी विकास कार्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगो को इनका समय पर लाभ मिल सके। बंजार उपमण्डल के अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के निर्माण में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्यो पिछले कई वर्षों से आधे अधूरे लटके पड़े है उन्हें जल्द पूरा किया जाए।
प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ा सज्ञान लेते हुये समस्त अधिकारियों को भविष्य में होने वाली बैठको में उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों यह नही सोचना चाहिए कि इस क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र की चुनी हुई प्रतिनिधि सांसद हैं, इसलिए उनके आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में अब भाजपा की नहीं कांग्रेस की सरकार है।
प्रतिभा सिंह ने बीएमओ बंजार व एसएमएस बागवानी को स्टाफ की स्थिति, एमआरआई व अल्ट्रासाउंड मशीन सहित एम्बुलेंस का प्रस्ताव भेजने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू को बंजार से शिमला व शिमला से बंजार सीधी बस सेवा बहाल करने को कहा। सांसद ने बंजार में बंद पड़ी मुद्रिका बस आज से ही बहाल करने के निर्देश भी दिए।
प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को पार्टी के कार्यकर्ताओं की किसी भी प्रकार से कोई उपेक्षा न करने के भी निर्देश दिये।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS