हिंदी ENGLISH Thursday, September 21, 2023
Follow us on
राजनीति

भाजपा की टिफिन बैठक में नड्डा ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां

हिमाचल न्यूज़: झंडूता (बिलासपुर) | June 13, 2023 06:42 PM
फोटो: हिमाचल न्यूज़

हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें

हिमाचल न्यूज़ | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा झंडूता में एक टिफन बैठक में भाग लिया। उनके साथ इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल, त्रिलोक जम्वाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, सुरेश चंदेल और भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा विशेष रूप में उपस्थित रहे।

इस बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों से टिफिन लाकर सामूहिक भोज के साथ प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में संगठनात्मक चर्चा की गई।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ भारतीयों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए है, 1121 लाख मीट्रिक टन से अधिक मुक्त खाद्यान्न प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत वितरित किया गया है और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड से देश भर में लोगों को आसानी से राशन मिल रहा है।

भारत ने दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल की है, इसके अंतर्गत 48.27 करोड से अधिक जनधन खाते देश में खोले गए हैं, देश भर में लाभार्थियों के बैंक खातों में 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया गया है इस प्रक्रिया से 2.73 लाख करोड़ रुपए की अनुमानित बचत इस प्रक्रिया से हुई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान का कल्याण सुनिश्चित किया है, प्रधानमंत्री किसान योजना 2019 में लॉन्च की गई थी किसानों को तीन समान किस्तों में हर वर्ष 6000 रू प्राप्त होते हैं, पहली बार पूरे देश में प्रत्यक्ष नकद समर्थन शुरू किया गया। प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत अब तक 11.39 करोड से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

किसान फसल बीमा योजना 2016 में लॉन्च की गई थी फसल क्षति से पीड़ित किसानों को इस योजना का बहुत बड़ा लाभ हुआ है 37.59 करोड किसान का पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत हुआ और पिछले 7 वर्षों में 11.68 करोड़ से अधिक आवेदकों को 1.3 लाख करोड रुपए से अधिक के दावे प्राप्त हुई है। पंजीकृत किसानों में से 81% छोटे और सीमांत किसान है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज हिमाचल प्रदेश में टिफिन बैठक में भाग ले रहे हैं।

और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल

Posted By: HIMACHAL NEWS

Have something to say? Post your comment
और राजनीति खबरें
बिंदल बोले: 8 महीने में एक हजार संस्थान बंद कर अब मुद्दों से भाग रही है हिमाचल सरकार
नड्डा बोले: कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल हैं विपक्षी दल
प्रतिभा सिंह की दो दूक: सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगी जिम्मेदारी, निष्क्रिय होंगे बाहर
रात एक बजे तक शराब बेचने पर सत्ती ने सुनाई खरी खोटी
भाजपा सांसदों ने कांग्रेस से पूछा: कहां गई 10 गारंटियां
कांग्रेस कमेटी एससी की शिमला शहरी कार्यकारिणी का गठन, जानिए किसे मिला कौन सा पद
कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ना बंद करें: भाजपा
प्रतिभा का तंज: भाजपा सरकार के शासनकाल की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं रही है जिसका जश्न मना सकें
केंदीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे शिमला, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
अनुराग ठाकुर ने ऊना में गिनाए विकास कार्य