हिमाचल न्यूज़ | सुंदरनगर के कलौहड़ में पति-पत्नी की जोड़ी द्वारा हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी के सपने दिखाकर ठगी का मामला सामने आया है। डीएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में रोजगार देने वाली एक तथाकथित प्राइवेट फर्म के कार्यालय पर छापेमारी की है।
छापेमारी के बाद पुलिस ने पति और पत्नी की पार्टनरशिप द्वारा चलाए जा रहे कार्यालय से ऑफिस रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, पार्टनरशिप,विज्ञापन संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल सीज किए है। गौर रहे कि उक्त फ़र्म एक वार पहले भी इस तरह के मामले में फंस चुकी है।
डीएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक पुलिस थाना सुंदरनगर टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर कार्रवाई अमल में लाई। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त फर्म की गहनता से जांच होगी। मामले में सभी और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Posted By: Himachal News