हिमाचल न्यूज़ | जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में झूला पुल पार करते हुए एक युवक पार्वती नदी में जा गिरा। लापता युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। लापता युवक रेवत राम (उम्र 17 वर्ष) पुत्र दुनी चंद गांव कोलीबेहड़, डाकघर पीणी, कुल्लू का निवासी है।
ये भी पढ़े: चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक रेवत राम मणिकर्ण घाटी में शारनी के समीप 30 जून शाम के समय पुल को पार कर रहा था। इस बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पार्वती नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि झूला पुल पार करने से पहले उसकी परिजनों से बात हुई थी।
रविवार को पुलिस और ग्रामीणों ने युवक की तलाश की लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए।
और ये भी पढ़े: गहरी खाई में गिरी एंबुलेंस, फार्मासिस्ट की मौत, चालक घायल
Posted By: Himachal News