हिमाचल न्यूज़ | जिला कांगड़ा में मकलोडगंज के निजी होटल में पुलिस ने सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर की महिला सहित पंजाब की दो युवतियों को रेस्क्यू किया है। सैक्स रैकेट चलाने वाली आरोपी महिला की पहचान मीनू चड्डा (45) निवासी बगीची हीरालाल दुर्गियाना मंदिर अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े: गहरी खाई में गिरी एंबुलेंस, फार्मासिस्ट की मौत, चालक घायल
जानकारी के मुताबिक मकलोडगंज में देह व्यापार की अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस व एजेंसियों को गुप्त सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मकलोडगंज के समीप निजी होटल में जाल बिछाकर दबिश दी और मौके पर देह व्यापार में संलिप्त मीनू चड्डा व दो युवतियों को रेस्क्यू किया। मौके पर रेस्क्यू की गई युवतियां पंजाब की हैं। सरगना युवतियों को पांच हजार रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध करवाती थी।
एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मकलोडगंज व धर्मशाला पुलिस थाना की टीम ने बताया कि उक्त महिला धर्मशाला, मकलोडगंज और भागसूनाग में बाहरी राज्यों की लड़कियों को लाकर देह व्यापार करवाती है। सरगना से देह व्यापार से जुड़े पूछताछ की जा रही है, इससे कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
और ये भी पढ़े:
झूला पुल पार करते हुए पार्वती नदी में गिरा युवक, तलाश जारी
चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार
Posted By: Himachal News