हिमाचल न्यूज़ | स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये झुकी-झुकी सी नजर’ में अपने शानदार अभिनय से प्रसिद्ध हुई चंबा की मृणाल एन चंद्रा ने कामयाबी की लंबी उड़ान भरी है। मृणाल ‘कुंडली भाग्य’ धारावाहिक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
ज़ी टीवी का लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य 9:30 बजे शो में एक नए चेहरे का स्वागत किया गया है, जो कि बड़ी उम्र की काव्या लूथरा की भूमिका निभाएगी।
जिला चंबा के मुगला मोहल्ले की रहने वाली मृणाल अपनी पढाई डीएवी पालमपुर और चंडीगढ़ में पूरी की है। दिल्ली में बीए के दौरान थियेटर ज्वाइन किया। मृणाल के पिता नवल चंद आबकारी एवं कराधान विभाग में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। माता नालागढ़ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं।
मृणाल चंद्रा को हमेशा से ही अभिनय का शौक रहा है। कुंडली भाग्य में मृणाल का प्रवेश निश्चित रूप से शो में एक रोमांचक नया आयाम जोड़ेगा। प्रशंसक उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी प्रतिभा और समर्पण के साथ वह शो पर बड़ा प्रभाव डालेगी और कुछ ही समय में प्रशंसकों की पसंदीदा बन जाएगी।
Posted By: HIMACHAL NEWS