हिमाचल न्यूज़ | ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के तहत मुच्छाली गांव में मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही 22 वर्षीय नवविवाहिता की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हुई है। नवविवाहिता की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक कंचन देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी मुच्छाली अपनी रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर कंचन को बंगाणा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया। हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने कंचन को पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन कंचन के परिजन उसे होशियारपुर के अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। कंचन की शादी एक माह पहले ही शादी हुई थी।
ये भी पढ़े: गहरी खाई में गिरी एंबुलेंस, फार्मासिस्ट की मौत, चालक घायल
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि बंगाणा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
और ये भी पढ़े: झूला पुल पार करते हुए पार्वती नदी में गिरा युवक, तलाश जारी
चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार
Posted By: Himachal News