बनीखेत: दो युवकों से पकड़ा चिट्टा
जिला चंबा के चंबा-सुंडला-बनीखेत मार्ग पर चौहडा डैम पर सीआईएसएफ बैरियर के समीप पुलिस की एसआईयू टीम ने नाके के दौरान कार सवार दो युवकों से 11.74 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी कब्जे में ले लिया है।
आरोपियों की पहचान बाबर खान निवासी गांव नकरोड व अक्षय कुमार निवासी सुरंगानी जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासे के बाद पुलिस ने चिट्टे की खरीद-फरोख्त में शामिल विशाल खन्ना निवासी सुरंगानी के खिलाफ भी मामला दर्ज की कर लिया है। फिलहाल अभी तक विशाल खन्ना वासी सुरंगानी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर चिट्टे के साथ कार सवार 2 लोग गिरफ्तार
पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली के कैंची मोड़ में नयनादेवी सड़क मार्ग से पंजाब नंबर की एक मारुति कार की तलाशी ली तो उसमें सवार 2 युवकों से 5.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान कार चालक प्रवीण कुमार (38) निवासी सलनू तहसील सदर जिला बिलासपुर तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान रविकांत (33) गांव बलोह तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसला ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Posted By: Himachal News