हिमाचल न्यूज़ | हमीरपुर में टौणीदेवी एनएच-3 के कार्य में लगा मिक्सचर डंपर बारीं मंदिर के समीप सड़क से करीब 25 फुट नीचे खाई में गिर जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा सुबह सुबह साढ़े 4 बजे हुआ। हादसे में मृतक चालक रणजीत सिंह (60) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव गुडमभर, डाकघर भांवला, सरकाघाट का निवासी है।
टौणीदेवी पुलिस चौकी के हवलदार सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Posted By: Himachal News