हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला नालागढ़ में रहने वाले हिमाचलियों के संरक्षण संवर्धन के लिए सामाजिक संस्था हिम औद्योगिक कल्याण सभा का गठन महाराणा प्रताप नगर सभागार बददी में किया।
संस्था की बैठक बददी में बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें हिमाचल प्रदेश के हर जिले से आए हुए लोगों ने भाग लिया। बैठक में इस औद्योगिक नगरी में कार्यरत मजदूरों, कर्मचारियों, मैनेजरों व उद्यमियों ने भाग लिया। सभी ने एकमत होकर कहा कि बीबीएन एरिया में विभिन्न प्रकार की संस्थाए जैसे जाति आधारित, व्यापारिक व उद्योग आधारित व धर्म पर आधारित संस्थाएं चल रही हैं लेकिन कोई भी ऐसी संस्था नहीं है जो कि हिमाचलियों के हितों के लिए काम करें। आज पूरे हिमाचल प्रदेश के युवा इंडस्ट्रियल एरिया बददी बरोटीवाला नालागढ़ में कार्यरत है लेकिन उनके मदद के लिए न तो सरकार कोई प्रयास करती है न ही कोई संस्था। इस कारण से यहां पर कार्यरत हिमाचली परिवारों ने एक संगठन का नींव पत्थर रखा जो कि हिमाचलियों का दुख दर्द सुनेगा और उनकी समस्याएं सुनकर उनको हल करवाने के लिए आगे आएगा।
कुलवीर जम्वाल प्रदेशाध्यक्ष, कालिदास शर्मा महासचिव
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सरकाघाट जिला मंडी के कुलवीर जम्वाल को हिम औद्योगिक कल्याण सभा का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया जबकि बिलासपुर के कालिदास शर्मा को महामंत्री पद से नवाजा गया। मुख्य संरक्षक राजेंद्र गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्री हमीरपुर, विचित्र चंदेल सलाहकार, जिला सोलन के संदीप को कानूनी सलाहकार, ऊना के हरीश शर्मा को संयुक्त सचिव, अर्की के दीपक कुमार वर्मा को आई विंग प्रमुख व कुल्लू के टेकचंद व विकास ठाकुर को संयुक्त सचिव चुना गया। शीघ्र ही बाकी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
कुलवीर जम्वाल ने बताई बीबीएन की समस्याएं
नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हिम औद्योगिक कल्याण सभा कुलवीर जम्वाल व महामंत्री कालिदास शर्मा ने कहा कि बीबीएन में हिमाचली कर्मचारियों, उद्यमियों व श्रमिकों के संरक्षण संवर्धन के लिए कोई संगठन नहीं था। मुसीबत या आपदा में भी किसी का साथ नहीं मिलता है। हिमाचली उद्यमी आज भी अपने दर्जनों कारखाने किराए के भवनों में चला रहे हैं लेकिन हिमाचल के होकर भी उनको कोई भी सरकार जमीन नहीं उपलब्ध करवा सकी। हिमाचली कामगारों को रहने के लिए प्रदेश सरकार आज तक कालोनियां भी नहीं बना सकी फलस्वरुप मंहगे कमरों का किराया अदा करना पड रहा है। आपदा में भी उनकी कोई मदद नहीं करता।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर टेक चंद, हरीश शर्मा, विकास ठाकुर, दलजीत सिंह, अजय कुमार, अश्विनी चंदेल, सुषमा ठाकुर, कमलेश धीमान, बलवंत कुमार, संदीप सचदेवा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Posted By: HIMACHAL NEWS