हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल में मौसम अगले पांच दिन तक खराब रहने की सम्भावना है। प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई भागों में अगले पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।
भारी बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में जारी बारिश के चलते शुक्रवार शाम तक 168 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। शिमला में जगह-जगह जलभराव की सूचना है। कई जगह मलबा सड़कों पर आ गया। सरकार ने लोगों से मौसम को भांप कर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने 8 व 9 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल में मानसून का दौर जारी है। ऐसे में किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़, भूस्खलन, कम दृश्यता, जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है।
जानिए कहां कितनी बारिश हुई
शुक्रवार दोपहर को प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में भारी बारिश दर्ज की गई। शिमला में 46 और नाहन में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कसौली में 80.0, धर्मपुर में 68.0, अर्की में 60.0 पंडोह में 45.0 नादौन में 33.0 मिलीमीटर।
जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
शिमला में 16.2, सुंदरनगर में 19.6, भुंतर में 17.3, कल्पा में 12.0, धर्मशाला में 19.2, ऊना में 21.0, नाहन में 22.5, केलांग में 9.6, पालमपुर में 18.5, सोलन में 19.0, मनाली में 14.9, कांगड़ा में 21.1, मंडी में 19.7, बिलासपुर में 20.0, हमीरपुर में 20.9, चंबा में 19.4, डलहौजी में 14.1, कुफरी में 14.4, नारकंडा में 12.4, भरमौर में 9.5, रिकांगपिओ में 15.1 डिग्री सेल्सियस।
जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
ऊना में 33.2, डलहौजी में 21.7, चंबा में 31.1, मंडी में 32, कुकुमसेरी में 22.8, केलांग में 17.6, धर्मशाला में 20.0, कांगड़ा में 31.3, भुंतर में 31.0, हमीरपुर में 32.4, सुंदरनगर में 32.0, बिलासपुर में 32.0, कल्पा में 21.0, शिमला में 22.8, रिकांगपिओ में 26.7, धौलाकुआं में 32.2 और कुफरी में 18.8 डिग्री सेल्सियस।
Posted by: Himachal News
हिमाचल में अगले 10 दिन का मौसम जानने के लिए यहां Click करें