मनाली : बर्फबारी के बाद विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का नजारा मनमोहक हो गया है. बर्फबारी के बाद भले ही ठंड बढ़ गई हो बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए यहां सैलानियों आगमन शुरू हो गया है.

ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के कोठी गांव के खूबसूरत नजारे
ये तस्वीरें हैं मनाली के कोठी की. कोठी, पर्यटन नगरी मनाली से 16 किलोमीटर की दूरी पर है.

ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के कोठी गांव के खूबसूरत नजारे
कोठी समुद्रतल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर है।

ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के कोठी गांव के खूबसूरत नजारे
प्रकृति के बीच बसा कोठी बेहद ही सुंदर सा गांव है।

ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के कोठी गांव के खूबसूरत नजारे
यहां स्थित कोठी जार्ज को पर्यट बहुत पसंद करते हैं क्योकि इस प्वाइंट से पर्यटक डीप जार्ज और व्यास नदी के खूबसूरत दृश्य को पर्यटक अच्छे से देख सकते हैं।

ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के कोठी गांव के खूबसूरत नजारे
सड़क से यहां तक आने में ट्रैकिंग करते हुए पर्यटकों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। यहां आकर कई साहसिक गतिविधियां की जा सकती है। पैराग्लाइडिंग के लिए यह स्थान विख्यात है ।

ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के कोठी गांव के खूबसूरत नजारे
मई से अक्टूबर तक यहां आने के लिए सबसे उपयुक्त समय हैं।