शिमला : हिमाचल प्रदेश की भोगोलिक स्थिति को देखते हुए पेट्रोल आपूर्ति बढ़ाने के लिए 544 नए पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। ये पेट्रोल पंप खोलने के लिए 24 दिसम्बर तक आॅनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पेट्रोल पंपों को तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिन्दोस्तान पेट्रोलियम खोलने जा रही है।
तेल कंपनियों के राज्य संयोजक अनिल कुमार ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि कुल 544 पेट्रोल पंपों में से 296 शहरी या एनएच पर तथा 248 ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे। इसमें इंडियन ऑयल के 256, भारत पेट्रोलियम के 171 तथा हिन्दोस्तान पेट्रोलियम के 117 पेट्रोल पंप खुलने हैं। अभी प्रदेश में 347 पेट्रोल पंप संचालित हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि इन पेट्रोल पंपों को हासिल करने के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है, लेकिन जिसके पास भूमि होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी। यदि किसी स्थान पर एक से अधिक आवेदन आता है तथा सभी क्वालीफाई करते हैं तो लॉटरी के माध्यम से ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 66 फीट गुना 66 फीट की भूमि चाहिए। इसके लिए कोई भी ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए 10 हजार आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह शुल्क आठ हजार होगा। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए शहरी क्षेत्रों में आवेदन शुल्क 3 हजार, ओबीसी वर्ग को 5 हजार रहेगा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग को 2500 और ओबीसी के लिए 4 हजार शुल्क रखा गया है।